DONATE BLOOD SAVE LIFE

जय हिंद साथियों, इस बार *आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा* के शुभ अवसर पर हम सभी साथी *14 अगस्त* को अपनी खून की बूंदों से दूसरों को जीवन देकर यह पर्व एक साथ मनाएंगे | जिस प्रकार हमारे देशभक्तों ने अपनी जान देकर हम सभी को आजादी दिलाई, उसी प्रकार हम भी अपने खून की कुछ बूंदों को दान करके दूसरों का जीवन बचाएंगे | यह अच्छा अवसर है, न जाने यह महोत्सव, यह अवसर हमारे जीवन मे दुबारा मिले न मिले, इसलिए हम इस महोत्सव को खूब शान के साथ मनाएंगे | पुलिस मित्र द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, दिनांक- 14-08-2022, स्थान- पुलिस लाइन, प्रयागराज, समय - सुबह 11 से 3 बजे तक, दिन- रविवार जय हिंद।